बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लगभग छह माह पूर्व स्कूटी में टक्कर मारने का उलाहना देने पर विपक्षियों ने युवक के साथ मारपीट कर देने और जेब में पड़े 2000 रुपये लूट ले जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दबगरान निवासी नसरूद्दीन ने न्यायालय को बताया था कि 15 मार्च 2025 को वह अपने खेत पर फसल की सिंचाई कर रहा था। खेत के बाहर सड़क पर उसकी स्कूटी खड़ी थी। तभी वहां से झंडा चौराहे के पीछे रहने वाला बच्चू अपनी बाइक से निकला और बेकाबू होकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी को नुकसान हुआ। जब उलाहना दिया तो उसने अपने पांच साथियों को बुला लिया सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसकी जेब में पड़े 2000 रुपये भी युवकों ने लूट लिए। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले की तहरीर उसने कोतवाली व एसपी के यहां भी दी, लेंकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



