उरई

बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल मे फेयरवेल पार्टी का हुआ अयोजन

उरई(जालौन) । बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में इंटरमीडिएट छात्र छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी एवं कक्षा 10 के बच्चों के लिए गुड लक पार्टी का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे में बच्चों को एग्जाम की टिप्स देते हुए कहा कि आप लोगों की 2 साल में लिखने की प्रेक्टिस में कमी हो गई इसलिए आप लोग सैंपल पेपर को घर में सॉल्व करें जिससे आपकी प्रेक्टिस बनी रहे। और बताया कि एग्जाम हॉल में पेपर मिलते ही पहले पेपर को पूरा पढ़ें इसके बाद आप पेपर को एक सीरियल से हल करे। यदि आपको किसी क्वेश्चन न आ रहा हो तो अपना समय बर्बाद ना करते आगे के क्वेश्चन हल करे। विद्यालय की चेयर पर्सन ने कहा कि इस समय मौसम मैं गर्मी है इसलिए खाने पीने का भी ध्यान रखें । जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठें व रिविजन करें इस अवसर पर विद्यालय में नियमित पढाई इव अनुशासन के आधार पर बेस्ट स्टूडेंट 2022 का अवार्ड अनुराग सिंह एवं मान्य गुप्ता को दिया गया मिस एल्ड्रिच आस्था दुबे एवं मिस्टर एल्ड्रिच जयंत सिंह को दिया गया आज बच्चों ने अपने स्कूल जीवन की बहुत सारे अनुभव रखे। बच्चों ने इस अवसर पर अपनी खट्टी मीठी यादो में कहा कि। ’कोई किताब ऐसी मिलती जिस पर दिल लुटा देते ,हर विषय ने दिमाग खाया है किसी एक को तो निपटा देते, अब स्लेब्स देखकर यह सोचते हैं कि, एक महीना और होता तो दुनिया हिला देती’ विद्यालय प्रबंधक इं अजय ईटोरिया सभी बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जबल भविष्य की कामना की विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने बच्चो को सीबीएसई बोर्ड द्वारा भेजे सैंपल पेपर दिए व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो परिचय- फेयरवेल पार्टी का हुआ अयोजन

Related Articles

Back to top button