जालौन

2 माह से सफाईकर्मी ना आने से गलियांे में लगा गंदगी का अम्बार

जालौन(उरई)। विकास खंड के ग्राम पहाड़पुरा में 2 माह से हरिजन बस्ती में सफाईकर्मी नहीं आया है। सफाई कर्मी के न आने के कारण गांव की गलियां गंदगी से बजबजा रही है। गांव को साफ सुथरा रखने के लिए गांव में सफाई कर्मी सफाई कर्मी राजेश और सर्वेश की नियुक्ति है। नियुक्त होने के बाद दो माह से हरिजन बस्ती में वह सफाई करने नहीं आया है। सफाई कर्मी के न आने के कारण गलियों में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। इसके साथ ही नालियां गंदगी से बजबजा रही है। गर्मी के मौसम में गांव में फैली गंदगी के कारण गांव में संक्रमण फैलने की सम्भावना बनी हुई है। ग्रामीण सुरेश सन्यासी, बलराम रजक, पिंटू, लालाराम, रामबाबू ने बताया 2 महीने से सफाई कर्मी सफाई करने गांव में नहीं आये हैं। जब वह गांव में आते हैं तो चन्द्र लोगों के दरवाजे सफाई करके फोटो खींच कर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेते हैं। पूरी गांव में सफाई नहीं करते हैं जिससे गांव में गंदगी फैली हुई है।गर्मी के बाद बरसात का मौसम आने वाला है। बरसात के पूर्व गांव में सफाई न होने के कारण गांव में बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने गांव में सफाई कराने की मांग की है। सचिव मनोज गौतम ने बताया कि बताया कि सफाई कर्मी प्रतिदिन गांव जाते हैं अगर किसी बस्ती में नहीं जाते हैं। पता करके वहां सफाई करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button