जिला प्रशासन को भेजा फर्जी पत्र: भारत निर्वाचन आयोग के नाम से जारी किया गया था पत्र, अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर जिला प्रशासन व पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के नाम से पत्र जारी करते हुए ईवीएम मशीन को हैक किए जाने की आशंका जताई गई। जब प्रशासन ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग से जानकारी की गई, तब पता चला कि यह पत्र तो फर्जी है। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोतवाली सदर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई ।
कोतवाली सदर में एफआईआर दर्ज कराते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को 4 फरवरी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि किसी व्यक्ति ने भारत निर्वाचन आयोग के नाम से फर्जी पत्र भेजकर ईवीएम मशीन के प्रति जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया । पुलिस ने सहायक निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।
बता दें कि 10 जनवरी 22 को पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी के नाम से डाक के माध्यम से एक पत्र भारत निर्वाचन विभाग के नाम से आया । पूरा पत्र अंग्रेजी में था । जिसमें आशंका जताई गई थी कि चुनाव में ईवीएम मशीन को कोई हैक कर सकता है। प्रशासन ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि इस प्रकार का कोई भी पत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है । जिसके बाद 4 फरवरी शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।