कोंच

जिलाधिकारी ने पिरौना में पंचायत सचिवालय, स्कूल का किया निरीक्षण

0 अतिक्रमण हटवाकर शीघ्र नाला निर्माण कराये जाने के दिये निर्देश
0 अनुपस्थित लेखपाल का काटा एक दिन का वेतन

कोंच(जालौन)। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने शनिवार को कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत पिरौना में पंचायत सचिवालय, स्कूल, नाला निर्माण कार्य आदि का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गांव के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर साफ सफाई, कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था परखते हुए पंचायत सहायक रोशनी यादव से परिवार रजिस्टर के बाबत पूंछतांछ की।यहाँ सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट के निरीक्षण में जिलाधिकारी को मिडडेमील, ड्रेस वितरण, गंदे शौंचालय सहित अन्य तमाम खामियां देखने को मिली जिसको लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक बृजेश यादव की क्लास लगाई और विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप में स्वयं(जिलाधिकारी)को जोड़ने के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण कार्य में उत्पन्न हो रही बाधा देख नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को दिए।निरीक्षण के दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बिजली संकट से जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिलाधिकारी ने संबंधित अवर अभियंता को दो दिन के अंदर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया।लेखपाल दिनेश मिश्रा की अनुपस्थिति पर सख्त होते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, बीएसए सचिन कुमार, बीडीओ विपिन कुमार, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एबीएसए शैलजा व्यास, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, प्रधान प्रीति यादव,थानाध्यक्ष सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, कोटेदार, पंचायत मित्र, रोजगार सेवक, सफाई कर्मी के अलावा अन्य कई विभागों के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button