
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। औरैया मार्ग पर मदारीपुर के पास सड़क पर घूम रहे अन्ना गोवंश से बाइक टकरा गई। टक्कर लगने के कारण बाइक चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोतवाली एट क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी ब्रजेश तिवारी (45) अपनी बेटी को ग्राम भदेख छोड़कर कर दामाद अनिल कुमार व वरुण (12) के साथ शुक्रवार की रात वापस पिंडारी आने के लिए बाइक से निकले थे। रात करीब नौ बजे वह जब मदारीपुर के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी सड़क पर अचानक सामने आए अन्ना पशु से उनकी बाइक टकरा गई। अन्ना पशु से टकराकर बाइक समेत तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना यूपी 112 को दी। एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ. योगेश आर्या ने ब्रजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल तिवारी व वरुण को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान को रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी की। परिजनों की उपस्थिति में सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



