कोंच

खेत में जानवर घुसने को लेकर प्रधान को पीटा

कोंच(जालौन)। खेत में जानवर घुस जाने को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान के साथ जमकर मारपीट किये जाने की घटना सामने आयी है।
कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत परेथा के प्रधान कैलाश पुत्र घुटन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने खेत में प्याज की फसल लगाये हुए है। प्रधान ने प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे उसके खेत में पालतू बकरियां घुस कर फसल नष्ट करने लगीं तो उसने उन बकरियों को खेत से बाहर भगा दिया जिससे गुस्से में आकर बकरी पालक मलखान पुत्र शिवप्रसाद,अभिषेक पुत्र दिनेश,भगवत पुत्र बलराम बरार निवासी परेथा ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गया,साथ ही किसी धारदार हथियार से प्रहार कर उक्त दबंगों ने उसके हाँथ की उंगली काट दी।प्रधान ने बताया कि जाते समय उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। वहीं उक्त घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button