जालौन

तहसील क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारों मे 50 लाख के बकायेदार राजेश सबसे ऊपर

जालौन(उरई)। तहसीलदार कार्यालय परिसर में तहसील क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनी हुई है। गुरुवार को बड़े बकायेदारों की नयी सूची अंकित की गयी है जिसमें सबसे ऊपर स्टाम्प देय के 50 लाख के बकायेदार राजेश सबसे ऊपर है। राजस्व वसूली के लिए राजस्व विभाग प्रयास कर रहा है। तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारों की की सूची बनाई है। तहसील क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारों की सूची तहसील परिसर में दीवार पर अंकित करायी गयी है जिसमें जालौन निवासी राजेश कुमार पर स्टाम्प देय का 50 लाख रुपए वकाया है। दूसरे स्थान पर सिहारी दाउदपुर निवासी विजय सिंह है जिन पर बैंक 35 लाख रूपए बकाया है। इसके साथ ही उरगांव निवासी बद्री प्रसाद पर 22 लाख, धनौरा कलां निवासी सुशील पर 21 लाख, टिकरी मुस्तकिल निवासी बहादुर सिंह पर 14 लाख, औरेखी निवासी शिवसिहं पर 10 लाख रुपए बैंक का बकाया है। सहाव निवासी बद्री सिंह पर बिजली देय के 4 लाख 77 हजार, सींगपुरा निवासी राजकुमारी पर स्टाम्प देय का 4 लाख 31 हजार व जुगराज निवासी जुगराज सिंह पर न्यायालय का जुर्माना 3 लाख 40 हजार बकाया है। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 10 बड़े बकायेदारों की नयी सूची तहसील परिसर में लिखवाई गयी है तथा इनसे तथा अन्य बकायेदारों से राजस्व वसूली की जा रही है।

Related Articles

Back to top button