कोंच(जालौन)। मार्ग दुर्घटना में घायल हुए युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां निवासी अनीस पुत्र लाल मोहम्मद ने मंगलवार को थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 10 जून की शाम करीब 7 बजे वह बाइक पर सवार होकर कोंच से अपने गांव वापस जा रहा था।जैसे ही वह गांव के किनारे पहुंचा तभी गांव के ही रहने वाला अमित पुत्र जगदीश बाइक से आया और उसने लापरवाही बरतते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और झाँसी के एक अस्पताल में उसने अपना इलाज कराया।टक्कर लगने से बाइक भी छतिग्रस्त हो गयी।अनीस ने पुलिस से उक्त मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।