कोंच(जालौन)। रेल, बस व स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर बीजेपी नगर अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अग्रिम कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने मंगलवार को आयोजित पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष रामेंद्र सेंगर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर पंचायत एट से भीखेपुर तक कोंच के रास्ते से स्टेट हाईवे का निर्माण गत समय पूर्व शासन से स्वीकृत हो चुका है लेकिन बजट के अभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है जिसको लेकर बजट की व्यवस्था करायी जाये।वहीं उरई से लेकर ग्वालियर वाया कोंच-नदीगांव सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे से जोड़कर दोहरी लेन का निर्माण कराये जाने,कोंच से फफूंद रेलवे लाइन का निर्माण किये जाने एवं राजकीय मेडिकल कॉलिज उरई में ह्रदय रोग संस्थान की यूनिट स्थापित हेतु अग्रिम कार्यवाही किये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।