उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के नगर आगमन पर हुआ स्वागत

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के नगर आगमन पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सहकारी संवाद कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्रीय सहकारी बंधुओं से बातचीत की और सहकारिता क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।
नगर आगमन पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि देश में सहकारिता क्षेत्र को एक नई दिशा देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जा रहा है। अब सहकारिता केवल एक संस्थागत ढांचा नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक भागीदारी का प्रमुख माध्यम बन चुका है। राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में प्रदेश में सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों को संगठित करके उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना, युवाओं को प्रशिक्षण देकर उद्यमिता के लिए तैयार करना उनकी प्राथमिकता है। शून्य गरीबी के लक्ष्य को पाने में सहकारी मॉडल अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। जिला केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा सहकारिता केवल एक आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि यह सामाजिक विकास एवं सहभागिता का सशक्त माध्यम है। सभी को पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में भी सहभागिता निभानी चाहिए। वहीं, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष राजासिंह सेंगर ने कहा कि समिति किसानों और ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वह समिति को अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सहकारी संवाद में जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार हमीरपुर के निदेशक महेंद्र सोनी, मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करन प्रजापति, दिनेश कुशवाहा, विवेक कुमार, विपिन पटेल, किशोर कुशवाहा, शिवम ताम्रकार, सत्यम याज्ञिक, अनूप दीक्षित, आशीष परिहार, हर्ष गुप्ता, अमर प्रताप श्रीवास्तव, सचिव धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।