कोंच(जालौन):शुक्रवार को कानपुर में भड़की हिंसा और दो समुदायों के आमने सामने आ जाने के बाद अलर्ट मोड में आई यूपी सरकार के निर्देश पर देर रात कोतवाली में दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों से प्रशासन ने वार्ता की और अपेक्षा जताई कि नगर का सांम्प्रदायिक सौहार्द किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं देना है, यह सभी की समन्वित जिम्मेदारी है। दोनों समुदायों ने भी प्रशासन को भरोसा दिया कि प्रेम और बंधुत्व हमारी थाती है, इस पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे।
दरअसल, कानपुर में भड़की हिंसा की आंच राज्य के अन्य क्षेत्रों में नहीं पहुंचने देने को लेकर अलर्ट मोड में आई यूपी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि धर्म गुरुओं और दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें करके आपसी भाईचारा बनाए रखने पर काम किया जाए। इन्हीं निर्देशों की रोशनी में शुक्रवार रात एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने कोतवाली में दोनों समुदायों के लोगों से स्थिति पर चर्चा की और कहा कि सभी को मिलजुल कर आपसी प्रेम और सह अस्तित्व की अवधारणा को बनाए रखना है, इस बात पर निगाह रखना सभी की जिम्मेदारी है कि इस आपसी बंधुत्व में कोई खलल न डालने पाए। नागरिकों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि कोंच के भाईचारे पर कभी आंच नहीं आने देंगे। इस दौरान महंत अशोक दास, काजी वशीरउद्दीन, कमलेश चोपड़ा आदि मौजूद रहे।