जालौन

झूलते जर्जर तार व पोल बन सकते दुर्घटना का सबब

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। जमीन के करीब झूलते तार व जर्जर पोल के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से जर्जर पोल व तारों को बदलवाने की मांग की है।
नगर में अभी भी बिजली के तारों की हालत ठीक नहीं हुई है। जगह जगह झूलते बिजली के तारों के कारण लोग परेशान हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पीछे मोहल्ला ओझा, मोहल्ला चैधरयाना में दिलीप के सामने एवं चंद्रशेखर के मकान के बगल में, नारोभास्कर में टाउन पोस्ट आफिस के पास एवं मोहल्ला सहावनाका में कंजर कालोनी से मस्जिद तक एवं बाजार बैठगंज में पुराने बिजली घर से झंडा चैराहे की ओर जाने वाले हाईटेंशन बिजली के तार जर्जर हो गए हैं। जगह जगह लगे जोड़ गर्मी के मौसम में खुल जाते हैं एवं तार जमीन पर गिर जाते हैं। जमीन के नजदीक झूलते तारों के कारण नीचे से निकलते समय लोगों को दिक्कत होती है लोगों को बच्चों को बाहर भेजने से डर लगता है। मोहल्लावासी अनिल कुमार, नरेंद्र, श्यामू चैरसिया, छुट्टन, अशफाक राईन ने आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर का सर्वे कराया जाए एवं नगर के जर्जर बिजली के पोलो व तारों को बदलवाया जाए। ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button