जालौन

धूम्रपान का परित्याग कर खुद को स्वस्थ्य रखेंःअफजाल अहमद

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। धूम्रपान कर न सिर्फ आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि अपने स्वजनों के स्वास्थ्य के साथ भी खेलते हैं। जितना खतरा धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को होता है उससे कहीं अधिक खतरा उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को होता है। इसलिए धूम्रपान का त्याग करना ही उचित है। यह बात नेशनल पब्लिक स्कूल में धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षक अफजाल अहमद ने कही।
नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक अफजाल अहमद ने कहा कि धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, यह जानते हुए भी लोग धूम्रपान की आदत का त्याग नहीं कर पाते हैं। लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति सिर्फ अपनी सेहत को ही खराब नहीं कर रहा है बल्कि अपने स्वजनों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। अकरम सिद्दीकी ने कहा यदि कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो वह चाहे स्वजन ही क्यों न हो उससे दूरी बनाना ही उचित है। क्योंकि कई बार लोग खुद धूम्रपान नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें भ्रम होता है कि वह धूम्रपान नहीं कर रहे हैं तो उन्हें क्या नुकसान होगा। जबकि सेकेंड हैंड स्मोकिग भी उतनी ही खतरनाक है जितना कि खुद सिगरेट पीना। प्रधानाचार्य जावेद ने मौजूदजनों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सोमेश तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, वीरेंद्र कुशवाहा, नीरज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button