कोंच

जिला बार संघ की कार्यकारिणी में सदस्य बनने पर किया स्वागत

कोंच(जालौन)। गत रोज सम्पन्न हुए जिला बार संघ के चुनाव में कार्यकारिणी में कनिष्ठ सदस्य के रूप में स्थान पाने वाले कोंच नगर के अधिवक्ता विश्वदीप राव का शनिवार को तहसील मुख्यालय परिसर स्थित विजय बारहदरी में अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वगत किया और उनका मुंह मीठा कराया।कोंच बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में एकत्रित अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला कार्यकारिणी में विश्वदीप राव के शामिल होने से कोंच के अधिवक्ताओं का मान बढ़ा है और जिला स्तर पर स्थानीय अधिवक्ताओं से जुड़े मामले प्रमुखता से रखने में आसानी हो सकेगी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष हल्के सिंह बघेल, अम्बरीश रस्तोगी, विशम्भर जाटव, योगेन्द्र अरुसिया, उदयवीर अहिरवार, मनोज दूरबार, रामबाबू, रमेशचंद्र गौतम, दिनेश तिवारी, जीवनलाल अशोक, केदारी पाठक, रामहरि कुशवाहा, मलखान निरंजन, कुलदीप निरंजन, महेंद्र श्रीवास्तव, रामकुमार खरे, सुरेन्द्र शर्मा, मंजर विशाल, संतोष नायक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
बार संघ पदाधिकारियों का स्वागत करते अधिवक्ता।

Related Articles

Back to top button