जालौन

दस ग्राम पंचायतों के सदस्यों का निर्विरोध किया गया चुनाव

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। ब्लॉक क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायत में खाली पड़े 10 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उक्त पदों के लिए 10 दावेदारों ने ही नामांकन पत्र खरीदे थे। शुक्रवार को नाम वापसी के दिन किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। उक्त पदों पर कोई विरोधी उम्मीदवार भी नहीं है। जिसके चलते उक्त सभी पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना हुआ घोषित कर दिया गया।

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेखपुरा बुजुर्ग, हथना बुजुर्ग, उरगांव, छिरिया सलेमपुर में सदस्य पद के लिए एक एक पद रिक्त है। जबकि काशीपुरा, सहाव व हरदोई राजा में 2-2 पद रिक्त हैं। खाली पड़े पदों को भरने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत प्रत्येक पद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा था। जिसमें सुषमा देवी शेखपुर बुजुर्ग, राजेश हथना बुजुर्ग, देवी काशीपुरा, रेनू पटेल काशीपुरा, मनोज कुमार उरगांव, खुशबू सहाव, आशा सहाव, रानी उर्फ रजनी छिरिया सलेमपुर, ममता हरदोई राजा, मिथिलेश हरदोई राजा समेत 10 पदों के लिए 10 लोगों ने ही नामांकन पत्र खरीदे थे। शुक्रवार को नाम वापसी की तारीख थी। जिसमें किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। साथ उक्त पदों पर अन्य कोई विरोधी उम्मीदवार भी नहीं है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी मनीराम ज्वाइंट बीडीओ डकोर एवं एएआरओ आमिर खान ने बताया कि खाली पड़े 10 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्येक पद पर एक ही दावेदार ने नामांकन पत्र भरा था। किसी भी सीट पर अन्य कोई विरोधी उम्मीदवार न होने के चलते सभी सीटों पर दावेदारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button