कोंच(जालौन):नगर के मुहल्ला गांधीनगर में एक किशोरी ने अपने हाँथ की नस काट ली।अत्यधिक रक्त स्त्राव होने और समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला गांधीनगर निवासी रविन्द्र अहिरवार की 14 वर्षीय पुत्री काजल ने शुक्रवार की शाम करीब 3 बजे घर के अंदर किसी तेज धारदार चीज से उस समय अपने एक हाँथ हाँथ की नस काट ली जब उसकी माँ सुनीता मजदूरी करने घर से बाहर गई हुई थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ पिता रविन्द्र पास में ही हैंडपम्प से पानी भरने गया हुआ था।घर में किसी के मौजूद न होने से काजल गंभीर अवस्था में पड़ी रही और अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से उसकी मौत हो गई।कुछ देर बाद जब पिता घर पहुंचा तो वह खून से लतपथ बेटी को देख चीख पड़ा जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।कोतवाल बलिराज शाही ,सुरई चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, महिला सिपाही शीतू यादव ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक किशोरी दिव्यांग है और मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है।वह रोज दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम जाकर भोजन करती थी।उसके दो छोटे भाई रोहित 7 वर्ष व अंशु 6 वर्ष है।घर की रोजी रोटी उसकी माँ मजदूरी कर चला रही है।किशोरी ने अपने हाँथ की नस क्यों काटी यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।