कोंच

एनसीसी कैडेटों को मिले प्रमाण पत्र

कोंच(जालौन):एसआरपी इंटर कॉलिज में संचालित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) अभियान में ‘ए’ सर्टिफिकेट दक्षता परीक्षा में सफल एनसीसी कैडेटों को शुक्रवार को विद्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र पाकर कैडेट्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। विद्यालय के एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर सबसे बड़ा संगठन है। कैडेट्स द्वारा समाज में फैली हुई विभिन्न प्रकार की बुराइयों को दूर करने के लिए अभियान चलाए जाते हैं तथा अच्छा नागरिक बनने के लिए जीवन में एकता और अनुशासन की भी सीख देता है। प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक ने बताया, जनपद स्तर पर एनसीसी कैडेटों की ‘ए’ सर्टिफिकेट दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें उनके विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए थे। जो कैडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं उनको प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। ये सर्टिफिकेट उनकी दक्षता का प्रमाण पत्र है। इस मौके पर सूर्यकांत रावत, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्रमोहन बसेड़िया, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button