कोंच

भगवान राम के बताये रास्ते पर चलकर जीवन को धन्य बनायें

0 कोंच ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ने विरगुवा बुजुर्ग में रामलीला का फीता काटकर किया उद्घाटन

कोंच(जालौन)। कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम विरगुबा बुजुर्ग में माँ शारदा रामलीला सेवा समिति के द्वारा संचालित रामलीला का उद्घाटन समारोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार उर्फ शीलू पड़री व शरद निरंजन विरगुवा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस दौरान शीलू ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि रामलीला मंचन के माध्यम से हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पुनीत आचरणों का व्याख्यान मिलता है क्योंकि पुरुषों में उत्तम पुरुषोत्तम श्रीराम ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने धर्म और धैर्य का त्याग न करते हुए राक्षसी प्रवित्ति के लोगों का समूल नाश किया जिससे हमें सीख मिलती है कि जीबन में चाहे जितनी कठिनाइयां आएं लेकिन हम धर्म नही छोड़ना इसके उपरांत कलाकारों द्वारा राम जन्म लीला का मनमोहक मंचन किया गया वही विशिष्ट अथिति में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रवि महाराज विरगुवा प्रधान के अलावा इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष इंजी- मोहित परिहार, मंत्री श्यामा चरण, कोषाध्यक्ष नरेंद परिहार,मनोज पटेल, रविंद परिहार, राजेश रजक, श्याम सुंदर लेखपाल, विजय निरंजन आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
रामलीला का शुभारंभ करते सतेंद्र पटेल।

Related Articles

Back to top button