कोंच(जालौन):भारतीय जनसंघ(वर्तमान में भाजपा)के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती बुधवार को बाबू पैलेस में मनाई गई।
क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन व पार्टी जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर के आतिथ्य में संयोजित जन्म जयंती कार्यक्रम में विधायक व जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके राष्ट्र निर्माण के सपने को पूरा करने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया और उनके सपने को पूरा करने का ऐतिहासिक काम किया।वहीं इसके पश्चात भाजयुमो द्वारा कंजड़ बाबा क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक व जिलाध्यक्ष ने पौधे रोपकर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रेरित किया।संचालन नगर उपाध्यक्ष मनीष नगरिया व आभार महामंत्री ओपी कुशवाहा ने व्यक्त किया।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू,जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया,भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग, पार्टी की जिला कार्यसमिति सदस्य अंजू सिंह आदि मौजूद रहीं।