कोंच

लाडूपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला व किशोर की हुई दर्दनाक मौत

-5 बकरियां भी बिजली की चपेट में आकर मरीं

कोंच(जालौन):कैलिया थाना क्षेत्र के गांव लाडूपूरा में आकाशीय बिजली गिरने एक 43 बर्षीय महिला व एक 14 बर्षीय किशोर की मौत हो गई है। इसके अलावा पांच बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठीं हैं। इस घटना से गांव में सनसनी मच गई और तमाम ग्रामीणों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। सूचना पर थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी भी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शवों का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के कैलिया थाना क्षेत्र के बीहड़ में बसे गांव लाडूपुरा निवासी रती (45) पत्नी गणेश बरार अपने देवर इंद्रपाल के 14 वर्षीय बेटे यश कुमार के साथ बुधवार की सुबह जानवर चराने के लिए खेतों की ओर गई थी। दोपहर में अचानक हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर रती और यश की बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी के साथ पांच बकरियों की भी इस आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। जब इस हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया और तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए थे। उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत की और घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए शासन से अनुमन्य आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

Related Articles

Back to top button