कोंच

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने जताया शोक

कोंच(जालौन):लोकतंत्र सेनानी स्व राधेश्याम द्विवेदी की पत्नी व स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ पुरुषोत्तम नारायण एवं ब्रांच पोस्टमास्टर नरेंद्र द्विवेदी लल्लन भेंड़ की 72 वर्षीय माँ विद्या देवी का गत रोज मंगलवार की शाम 7 बजे ग्राम भेंड़ स्थित निवास स्थल पर निधन हो जाने पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने शुक्रवार को सरोजनी नायडू पार्क में तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में शोकसभा कर शोक व्यक्त किया और मृतक आत्मा की शांति व दुःखी परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।शोकसभा में चौ बृजेन्द्र मयंक, रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम रिछारिया, राजेन्द्र यादव,अंजनी श्रीवास्तव, असद अहमद, अफजाल खान, अशफाक खान, मृदुल दांतरे,हरिओम यागिक, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, शैलेन्द्र पटेरिया, हरीमोहन यागिक, मु आलम इकबाल, जहांगीर, विवेक द्विवेदी,रविकांत द्विवेदी, ऋषि झां, सौरभ झां,अरुण पटेल, वरुण गुप्ता, संजय यादव, रोहित राठौर, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, मु यूसुफ, बांके सोनी, देवेंद्र चौहान, आनंद पांडेय, हरगोविंद खुराना सहित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के ग्रामीण अंचल से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।संचालन महामंत्री तरुण निरंजन ने किया।

Related Articles

Back to top button