कोंच

कोंच नगर के एकमात्र सरोजनी नायडू पार्क में बिजली करंट के डर से लोगों के पांव ठिठके

बीते एक माह से बिजली लाइन है टूटी पड़ी
अतिशीघ्र टूटी बिजली लाइन कराई जाएगी दुरुस्त- ईओ

कोंच(जालौन):कोंच नगर की करीब एक लाख से अधिक की आबादी हेतु नगर में स्थित एक मात्र सरोजनी नायडू पार्क में बीते एक माह से टूटी पड़ी बिजली लाइन से प्रवाहित करंट के डर से सुबह शाम सेहतमंद होने के लिए टहलने जाने वाले लोगों के पांव पार्क के गेट पर आकर ठिठक जा रहे हैं।
मामले के मुताबिक जलकल कार्यालय में रखे ट्रांसफार्मर से पार्क में बिजली आपूर्ति हेतु बिजली की लाइन आई हुई है।बीते करीब एक माह पहले फॉल्ट हो जाने के चलते उक्त बिजली की लाइन टूटकर पार्क में ही गिर पड़ी थी व आधी लाइन ऊपर झूल रही है और तब से लेकर आज तक बिजली की लाइन को जोड़ा नहीं जा सका है जिसमें बिजली आपूर्ति जारी रहने के समय करंट प्रवाहित बना रहता है।पार्क में सुबह-शाम टहलने जाने वाले लोगों को जब इस खतरे के बारे में पता लगा तो लोग अपने बच्चों व अन्य परिजनों के साथ पार्क में जाने से डरने लगे।उक्त महत्वपूर्ण समस्या को लेकर लोगों ने पालिका प्रशासन को भी गत दिनों अवगत कराया लेकिन बिजली की टूटी लाइन दुरुस्त न हो सकी।वहीं पार्क में लगा फब्बारा भी बीते माह से खराब होकर बन्द पड़ा हुआ है जिससे फब्बारे की सार्थकता शून्य हो गई है और पार्क का आकर्षण पूरी तरह खत्म सा हो गया है।पार्क में संचालित पुस्तकालय भी महीनों से बंद पड़ा हुआ है जिससे प्रबुद्ध पाठकों को निराश होना पड़ रहा है लेकिन पालिका प्रशासन को कहीं कुछ न दिखाई दे रहा है और न सुनाई दे रहा है।पार्क के अंदर बच्चों के मनोरंजन हेतु खिलौनों का तो दूर दूर तक कोई नामोनिशान ही नहीं है जिसके चलते पार्क जाने वाले बच्चे बस दौड़ते भागते ही पार्क में नजर आते हैं।

नगर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य का कहना है कि टूटी पड़ी बिजली की लाइन अतिशीघ्र ही दुरुस्त कराई जाएगी और फब्बारा भी ठीक कराकर चालू कराया जाएगा।फिलहाल कर्मचारियों से बिजली आपूर्ति बंद कराई जा रही है ताकि करंट का खतरा दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button