कालपी जालौन तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा तहसील कालपी के ग्राम कीरतपुरमें स्थित प्राइमरी स्कूल के परिसर में 4 मई को दोपहर 4 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री लाल सेवा योजना विषय पर किया जाएगा। इसी प्रकार जयरामपुर के प्राइमरी स्कूल के परिसर में 31 मई को शाम 4 बजे से तम्बाकू निषेध व निशुल्क विधिक सेवाएं के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविरों में स्थाई लोक अदालत उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना जनोपयोगी सेवा विषय पर विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के विषय पर जानकारियां दी जायेगी।
शिविर में शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून के प्रति पर चर्चा करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों के अलावा प्रशासन, पुलिस, राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा,श्रम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर जनता को जानकारियां देंगे। उन्होंने जनता से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।