कालपी जालौन स्थानीय नगर के बीचों बीच हाईवे रोड चौराहे के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी के नजदीक महिला पुलिस चौकी को स्थापित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। विभाग जमीन की तलाश करने में जुट गया है।
विदित हो कि फुल पावर बाईपास चौराहे के नजदीक आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, दयानंद बल विद्या मंदिर, रोज बड्स पब्लिक स्कूल, सेवा समिति विद्यालय समेत कई स्कूल संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा प्रधान डाकघर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, आर्यावर्त बैंक समेत कई शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय बने हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस स्थान में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की जरूरत महसूस हो रही थी। क्षेत्राधिकारी कालपी राम सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा महिला पुलिस चौकी की स्थापना के लिए 600 वर्ग फुट जमीन की आवश्यकता है। इस दृष्टिकोण से उप जिलाधिकारी, नगर पालिका के द्वारा भूमि का चयन किया जा रहा है । क्षेत्राधिकारी ने उम्मीद जताई के जमीन उपलब्ध होते ही पुलिस विभाग के द्वारा महिला पुलिस चौकी की स्थापना हो जाएगी। फलस्वरूप महिलाओं, छात्र-छात्राओं, लड़कियों के की सुरक्षा के लिए बेहतर रहेगा।