कोंच(जालौन)। आराजी लेन क्षेत्र में स्थित 3311 केवी विधुत उप केंद्र द्वितीय पर तैनात उप केंद्र परिचालक(एसएसओ) की लापरवाही से एक लाइन मेन बाल बाल बच गया।वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए उप खंड अधिकारी ने उक्त एसएसओ की सेवा समाप्त किये जाने हेतु कार्यवाही के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के आराजी लेन क्षेत्र में स्थित 3311 केवी विधुत उप केंद्र द्वितीय में तैनात एसएसओ सतेंद्र सिंह गुर्जर से सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे लाइन मेन गब्बर कुशवाहा ने भगत सिंह नगर में एक फॉल्ट ठीक करने के लिए शट डाउन लिया हुआ था।वहीं गब्बर फॉल्ट ठीक करते समय कुछ काम से काम रोककर दूर खड़ा हो गया इसी दरम्यान एसएसओ ने बगैर शट डाउन वापस लिए ही विधुत आपूर्ति जारी कर दी।बगैर शट डाउन लिए ही अचानक से विधुत आपूर्ति जारी होने से लाइन मेन गब्बर के होश उड़ गये और उसने इसकी सूचना अपने साथी लाइन मेनों को दी।वहीं विधुत उप केंद्र पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लाइन मेन उक्त एसएसओ के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर हो हल्ला करने लगे जिसकी सूचना मिलने पर पीआरबी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसएसओ को कोतवाली ले जाया गया।उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएसओ की सेवा समाप्त किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।उप खंड अधिकारी की इस त्वरित कार्यवाही पर लाइन मेन उप खंड अधिकारी की सराहना कर रहे हैं।