कोंच

महिलाओं की लड़ाई में बेटी को लगा चाकू,दर्ज हुई रिपोर्ट

कोंच(जालौन)। एक व्यक्ति की कथित दो पत्नियों के बीच हुई लड़ाई में चाकू लगने से बेटी घायल हो गई।वहीं उक्त घटना को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घटना को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात निवासी भूरा उर्फ लहीद की शादी शरीना से हुई थी जिससे सोनम सहित दो बच्चे और हुए थे।शादी के कुछ वर्ष बाद शरीना पति को छोड़कर भाग गई थी जिसके बाद भूरा ने सीमा से दूसरी शादी कर ली थी लेकिन भूरे ने सीमा के साथ मिलकर बच्चे पैदा नहीं किये, बल्कि सीमा ने भूरा की पहली पत्नी शरीना से पैदा हुई सोनम सहित दो अन्य बच्चों की परवरिश की।बताया जा रहा है कि बीते 6 माह पूर्व से भूरा गिरवर नगर कोंच निवासी नाहिदा को पत्नी बनाकर उसके साथ रह रहा था।मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सीमा अचानक नाहिदा के घर जा पहुंची और फिर दोनों के बीच गाली गलौज के साथ ही मारपीट होने लगी।इसी दरम्यान मौके पर मौजूद बेटी सोनम की पीठ में चाकू लग गया जिससे वह घायल हो गया।घटना की जानकारी लगते ही पीआरबी समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सोनम को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।वहीं नाहिदा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सीमा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button