जालौन

शौच क्रिया के लिए गई महिला की धारदार हथियार से की गई हत्या

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई) । सोमवार की रात शौच क्रिया के लिए गई महिला की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसपी ने भी मौके पर जाकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी धनवंती कुशवाहा (45) पत्नी रामगोपाल ने सोमवार की रात करीब 8 बजे पति को बताया कि वह शौचक्रिया के लिए जा रही है। गांव के बाहर तालाब किनारे एक बगीचे में धनवंती शौच के लिए चली गई। इसके बाद करीब साढ़े 9 बजे तक जब धनवंती घर वापस नहीं लौटी तो पति ने उसकी तलाश शुरू की। पति रामगोपाल अपने भतीजे शिवशंकर के साथ पत्नी धनवंती को तलाशते हुए जब बगीचे में पहुंचा में तो धनवंती मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था जिससे मौके पर खून पड़ा हुआ था। पत्नी की हत्या हुई देखकर पति रामगोपाल प्रधान के घर पहुंचा ओर उन्हें घटना की जानकारी दी। प्रधान कौशलेंद्र शरण दुबे ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल शैलेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद एसपी रवि कुमार और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने माके से नमूने लिए जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया। एसपी को पति रामकुमार ने बताया कि वह घर पर था पत्नी शौच के लिए गई थी। इसी दौरान किसी ने पत्नी की हत्या कर दी। इस संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस धनवंती के हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बता दें, धनवंती के चार पुत्रियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। एक 19 वर्षीय पुत्र विवेक है, जो गुजरात में रहकर पानी पूरी का काम करता है। सूचना मिलने पर वह भी घर आ रहा है। रामगोपाल के पास 4 बीघा जमीन है। जिस पर वह खेती बाड़ी का काम करता है।

Related Articles

Back to top button