अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में 4 लोगों ने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली सहाव निवासी रोशनी पुत्री रविन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि होली पर उनका परिवार घर पर था। 18 मार्च की रात करीब 8 बजे गांव के अनुरूद्ध, पप्पू, दीपक व सोन्टू आ गये। घर में घुसकर इन लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया जब उनके पति ने गाली-गलौज करने से मना किया तो अनुरूद्ध उर्फ अन्नू ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला में उनके पति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका कानपुर में उपचार कराया। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने आरोपित 4 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है।