बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कराई मुनादी। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ईओ सीमा तोमर ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। एक बार अतिक्रमण हटने के बाद कुछ लोगों ने पुनः अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान पुनः चलाया जाना है। जिसके लिए दुकानदारों को सूचना देने के लिए मुनादी करा दी गई कि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जुर्माना वसूलते हुए विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए परेशानी से बचने के लिए सभी अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपना अतिक्रमण दिन दिवस के भीतर हटा लें। इस आशय की मुनादी नगर पालिका की गाड़ी द्वारा मुनादी बाजार में भी करा दी गई है। सड़क के किनारे और रास्तों पर व पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर ठिलिया आदि खड़ी कर सामान बेचने वालों को चेतावनी दी गई है।