बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। विवाह के बाद पिता के घर आयी युवती 2 दिन से गायब है। पिता ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर पुत्री की गुमसुदगी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी श्यामबाबू ने बताया कि उनकी पुत्री वंदना का विवाह 2 वर्ष कर दिया था। वह अपनी पुत्री को ससुराल बाबूराम निवासी बरही कालपी से 28 मई को घर लेकर आये थे। तब से वह उनके साथ घर पर रह रही थी। 17 जुलाई 22 की सांय करीब 6 बजे से वह गायब हो गयी है। उसकी काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा है।मायके आयी 21 वर्षीय पुत्री के अचानक गायब होने से पूरा परिवार परेशान हैं। पीड़ित ने पुलिस व पुलिस अधीक्षक को प्रत्यावेदन देकर पुत्री की गुमसुदगी की सूचना देकर उसकी खोज कराने की मांग की है।