जालौन

पुलिस द्वारा लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना कोतवाली में देने की अपील की गई

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। नगर में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दें। ताकि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह बात कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च के दौरान लोगों से कही।
कोतवाल शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। कोतवाली से शुरू हुआ पैदल मार्च कोतवाली रोड, कांजी हाउस तिराहा, तहसील रोड, बस स्टैंड, झंडा चैराहा से पुराना बिजली घर और चैकी पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान कोतवाल ने लोगों से नगर की सुरक्षा के बारे में भी पूछा और सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों को भी हटवाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर में कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दें। ताकि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम वीरेंद्र पटेल, एसआई ओंकार सिंह, अनिल कुमार, कमल किशोर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button