कोंच(जालौन)। पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक संतराम कुशवाहा व सर्वेश कुमार ने कॉन्स्टेबल अमित कुमार एवं अभिषेक यादव के साथ मिलकर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नदीगांव से खेड़ा जाने वाली बम्बा पुलिया से पंकज तिवारी पुत्र शशिकांत निवासी ग्राम कुँवरपुरा कोतवाली कोंच को 12 बोर तमंचा व 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पंकज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

