0 चार माह पूर्व की घटना बता रही बेटी, पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार
कोंच(जालौन)। एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता पर शराब के नशे में धुत्त होकर बलपूर्वक दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदनी निवासी एक नाबालिग किशोरी ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी माँ का निधन हो जाने के बाद से वह अपनी एक अन्य बहिन व पिता के साथ घर में रहती थी।उक्त किशोरी ने पुलिस को बताया कि बीती 20 मार्च को उसका पिता शराब के नशे में धुत्त होकर घर पर आया और छेड़छाड़ करते हुए पिता ने उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया जिसके बाद भयभीत होकर वह अपनी ननिहाल चली गई थी और मजबूरन वह ननिहाल में रह रही है।पीड़ित किशोरी ने पिता के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार पुलिस से लगाई है।किशोरी के साथ में थाना कालपी क्षेत्र के एक गांव निवासी उसके नाना, नानी व मामा भी आये हुए थे।वहीं, किशोरी द्वारा घटना के 4 माह बाद पिता पर लगाए गये गंभीर आरोप की सत्यता की जांच में फिलहाल पुलिस लगी हुई है।