बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जनपद में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आने के कारण प्रशासन उसमें व्यस्त था। प्रशासन की व्यवस्था के चलते आज सी डी ओ की उपस्थिति में आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान औपचारिकता में निपट गया तथा 2 शिकायतें पंजीकृत हुए ।शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को सौंप दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। कैथरी में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते वह नहीं आ सके। जिला तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति में समाधान का आयोजन किया गया जिसमें सुढ़ार निवासी रामरती पत्नी भूरे ने अपने पुत्र किशुन कुमार की गलत आदतों की शिकायत की है। औरेखी निवासी रामकुमार ने पेड़ पर खड़े 2 बबूल के पेड़ों को गांव के लोगों द्वारा जबरन काट लेने की शिकायत की। इस मौके पर शिक्षा विभाग से उप खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, विकास विभाग ए डी समाज कल्याण अतुल कुमार, वन दरोगा मुबारक अली, जे ई बिजली विभाग अमन पांडेय, उपनिरीक्षक अमर सिंह, अनिल कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।