कोंच

चार दिन से लापता युवक का मिला शव

कोंच(जालौन)। बीते करीब 4 दिन पूर्व घर से लापता हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक का शव मिलने से सनसनी फैली।
मामले के मुताबिक नया पटेल नगर व हाल नहर कॉलनी निवासी 24 वर्षीय भानू कुशवाहा पुत्र रबूदे कुशवाहा मानसिक रूप से विछिप्त था।वह बीती 12 जुलाई की शाम करीब 4 बजे अचानक घर से लापता हो गया था।उसके बड़े भाई जितेंद्र कुशवाहा ने मामले की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी।शुक्रवार की रात करीब 8 बजे नगर की रिहायशी बस्ती के सटे सिकरी मौजे में स्थित एक खेत में उसका शव डला हुआ मिला।मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद कोतवाल बलिराज शाही, मंडी चैकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा पुलिस बल के साथ पहुंचे और आवश्यक छानबीन की।उक्त शव बुरी तरह सड़ गल गया था जिसमें कीड़े भी पड़ गये थे।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शव मिलने से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के सही करणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button