0 तमाम दुकानों की डली शटर
कोंच(जालौन)। ड्रग इंस्पेक्टर देवयानी दुवे ने शनिवार को नगर में संचालित अंग्रेजी दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
ड्रग इंस्पेक्टर ने अंग्रेजी दवा की दुकानों का निरीक्षण करते हुए दवाओं का स्टॉक व बिक्री रजिस्टर सहित दुकान संचालन से संबंधित लाइसेंस आदि अभिलेख जांचे।उन्होंने दुकान में एक्सपायर हो चुकी दवाएं व प्रतिबंधित दवाओं की भी खोजबीन की।ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा की दुकानों के संचालकों से कहा कि नियमों का पूर्णतया पालन कर ही दवाओं की बिक्री करें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उधर, ड्रग इंस्पेक्टर के आने की किसी प्रकार से भनक पाकर तमाम दवा दुकानदार आनन फानन में अपनी अपनी दुकानों में ताले जड़कर भाग खड़े हुए।कुछ निजी नर्सिंग होम भी ड्रग इंस्पेक्टर के निरीक्षण के भय से बंद देखे गये।