जालौन

सींगपुरा में जन चौपाल का हुआ शुभारम्भ

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन  । ग्राम सींगपुरा में जनचौपाल का आयोजन किया मंडलीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में मंडलीय जनचौपाल का आयोजन बड़ी माता मंदिर परिसर में मंडलीय अध्यक्ष वीके राय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, डूडा विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीण हरीसिंह ने बताया कि उनके घर के पास लगे हैंडपंप का रीबोर होना है। गर्मी के मौसम में मोहल्ले के लोगों को पेयजल की दिक्कत हो रही है। इसके अलावा पेंशन व आवास से संबंधित शिकायतें भी की गई। जिसके निस्तारण का आश्वासन मंडलीय अध्यक्ष ने दिया। मंडलीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि सरकार ग्रामीणों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। जन चौपाल का आयोजन उन्हीं योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचाने और आपकी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए ही है। इसलिए पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकता है। इस मौके पर सहायक अभियंता बीएल गौतम, सहायक विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार रसौनिया, पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, अर्जुन सिंह सेंगर, प्रधान रेखा कुशवहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button