कोंच(जालौन)। एक महिला घर से नगदी व जेवर लेकर भाग गई।वहीं पीड़ित पति ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
मुहल्ला तिलक नगर निवासी राकेश वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते रोज रविवार की सुबह करीब 6 बजे उसकी पत्नी मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी।करीब 2 घंटे के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसने मंदिर जाकर खोजबीन की।खोजबीन के दौरान पता चला कि पत्नी मंदिर पहुंची ही नहीं जिसके बाद वह वापस घर आया तो उसने देखा कि अलमारी का लॉक खुला हुआ था और उसमें रखे 35 हजार रुपये सहित मंगलसूत्र, झुमकी, नाक की बाली,पायलें, बिछुआ, लॉकेट आदि सोने चांदी के जेवर गायब थे।पत्नी के लापता हो जाने पर उसने अपने ससुर सुखराम व सास मीना निवासी ग्राम चमरसेना से कहा तो उक्त दोनों ने उसे ही भला बुरा कहा।पीड़ित पति राकेश वर्मा ने पत्नी के किसी के साथ भाग जाने की बात कहते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।