कोंच

विधुत पोल में उतरे करंट से चिपककर गौवंश की मौत

कोंच(जालौन)। विधुत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर एक गौवंश की मौत हो गयी।
मामले के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मियागंज रोड पर शनिवार को एक गौवंश सड़क किनारे विचरण कर रहा था।सरकार पैलेस के समीप लगे लोहे के विधुत पोल में अचानक उतरे करंट से चिपककर गौवंश की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि डिक्स पंचर हो जाने से विधुत पोल में करंट उतर आया था।वहां आसपास रहने वाले लोगों ने कहा है कि बारिश के मौसम में विधुत पोल में करंट से बचाव हेतु व्यवस्था की जाए ताकि जनहानि रोकी जा सके।

Related Articles

Back to top button