कालपी

कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली निवासी बैक आफ बडौदा का खातेदार 1 लाख 15 हजार रुपये की टप्पे बाजी का शिकार हो गया

अमित गुप्ता

कालपी – कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली निवासी बैक आफ बडौदा का खातेदार 1लाख 15 हजार रूपये की टप्पे बाजी का शिकार हो गया।टरननगंज चौकी क्षेत्र में आये दिन होने वाली टप्पेबाजी की घटना से लोग परेशान है तथा टप्पेबाजी करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
गुरुवार कालपी कोतवाली में शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुये गुलौली निवासी पीड़ित अब्दुल हई पुत्र अब्दुल फ़ज़ल ने पुलिस को अवगत कराया कि दिनांक 13 जुलाई 2022 को समय दोपहर को बैंक बड़ौदा में आकर अपने बचत खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए निकालकर बैक के बाहर आया वही गाड़ी के पास बैठ कर के एक दुकान के समीप पहुंचा तथा उसी समय अज्ञात चोरो ने बैग को निशाना बनाते हुये बैग में रखे उपरोक्त रुपये लेकर टप्पेबाजी की घटना करने में सफल रहे जब कई घंटे बाद बैग को देखा तो बैग से नोट गायब मिले कई जगह खोजबीन की फिर भी रुपयों का पता नहीं चल सका पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह से अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसके रूपये बरामद करने की मांग की।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है तथा खबर लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नही हुआ है।

Related Articles

Back to top button