कालपी

अपर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

0 हाथ कागज के विकास के लिए योजना तैयार करने के दिये निर्देश

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के कि लगभग लघु एवं मध्यम उद्यम दुर्भाग्य के विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने मंडली ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी का औचक निरीक्षण किया तथा युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उद्योगों के प्रशिक्षण देने के लिए निर्देश दिए गए।
उरई से लखनऊ जाते वक्त अपर मुख्य सचिव कालपी नगर के किला घाट स्थित मंडली ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे उन्होंने सूट काटने वाले सोलर चरखा के संचालन के हालातों का जायजा लिया सिलाई मशीनों के माध्यम से महिलाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की हकीकत को जाना उन्होंने कंप्यूटर कक्ष तथा कार्यालय का भी अवलोकन किया इस वर्ष जिन युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है उनके बारे में जानकारी हासिल की इस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य शीशपाल सिंह गोयल को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ग्रामीण अंचलों में लघु उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए अपर मुख्य सचिव ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में फूल चढ़ा कर नमन किया।

हाथ कागज की विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

कालपी(जालौन)। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने सर्किट हाउस कालपी में योग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित राजकीय हाथ कागज उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र कागजीपुरा कालपी के प्रबंधक तथा उपनिदेशक मनोज कुमार दिवाकर से कालपी की हाथ कागज उद्योग इकाइयों की जानकारी ली। उन्होंने सवाल उठाया कि कितनी ईकाइयों में उत्पादन हो रहा है।बंद इकाइयों की कैसी हालत है।हाथ कागज की नई डिजाइन तथा बिक्री के बारे में जानकारी ली।अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उधोगों के विकास तथा योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव तैयार करके लखनऊ आफिस लेकर आये। इस मौके पर तहसीलदार नरेंद्र कुमार,नायाब तहसीलदार हरदीप कुमार,बिभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
फोटो परिचय-निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव

Related Articles

Back to top button