जालौन

त्योहार से पहले नगर की व्यवस्थायें दुरूस्त कराने की मांग की डीएम से

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। रमजान माह व चैत्र माह की नवरात्र के शुरू होने से पूर्व नगर में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग नगरवासियों ने डीएम से की है।
आगामी 3 अप्रैल से रमजान का पवित्र माह शुरू हो रहा है। साथ ही 4 अप्रैल से पवित्र नवरात्र भी शुरू होने हैं। दोनों पर्वों के समय भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए नगरवासी चिंतित हैं। क्योंकि वर्तमान में नगर में बिजली व्यवस्था काफी खराब चल रही है। बिजली व्यवस्था के लड़खड़ाने से पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। ऐसे में नगर के विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव, अशफाक राईन, अफजाल अहमद, अकरम सिद्दीकी आदि ने डीएम से मांग की है कि आगामी पवित्र माह और नवरात्र के पर्व को देखते हुए नगर में जहां जर्जर बिजली की लाइन हैं उन्हें बदलवा दिया जाए। ताकि फाल्ट की आशंका कम हो। इसी प्रकार बिजली की कटौती को पर्व के दौरान बंद किया जाए। नगर में कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर मोबाइल ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से तात्कालिक बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन वर्तमान में उक्त मोबाइल ट्रांसफॉर्मर ट्राली के पहिए खराब हैं। उन्हें बदलवा दिया जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। जलकल विभाग में जो टैंकर जर्जर हैं उन्हें दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने मांग की है कि उक्त कार्यों को पर्वों से पूर्व पूरा कराया जाए ताकि पर्व के दौरान भक्तों और रोजेदारों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button