जालौन

पत्नी को ससुराल लेने गये युवक के साथ मारपीट

 

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। पत्नी को ससुराल लेने गये युवक केा गाली-गलौज कर मारपीट कर 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे न देने पर घर से भगा दिया। पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है ।
कोतवाली क्षेत्र के नारोभास्कर निवासी सलमान पुत्र कायम ने बताया कि उनका विवाह 17 जून 2019 को नेहा पुत्री कासिम निवासी नारोभास्कर के साथ हुआ था। विवाह के बाद ससुर कासिम, सास रुबीना, चचिया ससुर बबलू आदि उनकी पत्नी को भड़काने लगे तथा कीमती वस्तुएँ मांगने लगे। उनकी पत्नी 9 फरवरी को घर से आभूषणों के साथ 14 हजार रुपए लेकर 1 सप्ताह के लिए गयी थी। जब वह वापस नहीं आयी तो वह पत्नी को लेने ससुराल गया था। इस पर ससुरालवालों ने उनसे 1 लाख की मांग की तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पैसा न देने पर उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है ।

Related Articles

Back to top button