जगम्मनपुर

पंचनद संगम तीर्थ पर गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से संपन्न

0 हजारों श्रद्धालुओं ने छका भंडारा
0 पूरे दिन लगा रहा क्षेत्रीय भक्तों का तांता

जगम्मनपुर(जालौन)। गुरु के प्रति कृतज्ञता व समर्पण ज्ञापित करने एवं श्रद्धा का दिवस गुरु पूर्णिमा का पर्व पंचनद संगम के बाबा साहब मंदिर पर धूमधाम से संपन्न हुआ । इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया ।
जनपद जालौन का मुख्य संगम तीर्थ पंचनद (जगम्मनपुर) इटावा, औरैया,जालौन, भिंड, कानपुर देहात, मैनपुरी सहित अन्य कई जनपद के लोगों की श्रद्धा का केंद्र एवं प्रमुख पर्यटक स्थल है । यहां मौजूद गोस्वामी तुलसीदास जी के समकालीन सिद्ध संत श्री मुकुंदवन (बाबा साहब) महाराज को लोग अपना गुरु मानते हुए उनके आश्रम श्री बाबा साहब मंदिर को अपना गुरुद्वारा मांनते हैं, इसी कारण यहां प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) पर हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है और आगंतुक भक्त अपने गुरु महाराज श्री बाबा साहब के मंदिर मैं मौजूद अपने गुरु भगवान की पूजा अर्चना कर भेंट दक्षिणा देते हैं इस अवसर पर मंदिर में अधिकृत महंत की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों लोग जमकर प्रसाद ग्रहण करके अपने-अपने घर परिवार के लिए भी प्रसाद ले जाते हैं । आज बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आसपास के कई जनपदों के श्रद्धालुओं ने पंचनद के श्री बाबासाहब मंदिर पर पहुंच कर गुरु चरणों की पूजा अर्चना करके भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से महंत श्री सुमेरवन , श्री संतोष वन पुजारी ,श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, प्रमोद सिंह सेंगर, रामलखन औदीच्य, रामअवतार तिवारी कोषाध्यक्ष, अंजनी कुमार मिश्रा, महेंद्र सिंह सेंगर, राजकुमार द्विवेदी, विजय द्विवेदी, जगदीश सिंह सेंगर, बीरेंद्र सिंह सेंगर, ओंकार सिंह सेंगर, भारत सिंह, अवधेश सिंह चैहान, राजेंद्र कुमार बर्मा सहित हजारों क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button