अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। खेत में कटाई के लिए जा रहा हार्वेस्टर सड़क से उतरकर मेड़ पर चढ़ते समय पलटा। हार्वेस्टर पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ। खेतों में कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। पंजाब प्रांत से हार्वेस्टर आकर खेतों में गेंहू की कटाई करते हैं। रविवार की दोपहर एक हार्वेस्टर जालौन से परधानी गांव के पास खेत में कटाई के लिए जा रहा था। गांव के पास खेत में पहुंचने के लिए हार्वेस्टर सड़क से उतरकर जैसे ही खेत की मेड़ का चढ़ने लगा। तभी हार्वेस्टर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से हार्वेस्टर वहीं खेत में पलट गया। हार्वेस्टर चालक हरविंदर हार्वेस्टर से कूद गए जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। हार्वेस्टर चालक ने हार्वेस्टर को उठाने के लिए क्रेन मंगवाई है।