कोंच

पहाड़गांव में बदइंतजामी से पेयजल संकट गहराया

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खण्ड में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े गांव में शुमार पहाड़गांव में गर्मी का मौसम आरंभ होते ही ग्रामीण पेयजल जैसी मूलभूत समस्या से जूझने लगे हैं कागजों में और कहने को गांव में 20 सरकारी हेंडपम्प और एक बड़ी पेयजल टंकी भी बनी हुई है लेकिन इन दिनों करीब 7 हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जबकि पेयजल टंकी की जर्जर पाइप लाइन के सहारे आधे गांव में ही जलापूर्ति संभव हो पा रही है।
गौरतलब हो कि पहाड़गांव में पेयजल जलापूर्ति की समस्या से निजात हेतु एक टंकी का निर्माण कराया गया था उस समय गांव में जो पाइप लाइन बिछाई गई थी वह मानक के अनुरूप नहीं बिछाई गयी थी और वर्तमान समय में पाइप लाइन जर्जर हो जाने के चलते टंकी का पानी आधे गांव में ही पहुंच पा रहा है।उक्त मूलभूत समस्या को लेकर ग्रामीणो ने कई मर्तबा विभागीय अधिकारियों से लिखित मौखिक शिकायत भी की लेकिन अब तक उक्त समस्या दूर नहीं की जा सकी है। वहीं दूसरी ओर पेयजल हेतु गांव में 20 हैंडपंप जल निगम द्वारा लगवाये गए हैं जिनमें से 7 हैंडपंप बीते काफी समय से खराब पड़े हुए हैं जिनकी मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी गई है लेकिन फिर भी अभी तक खराब हैंडपंप ठीक नहीं हो सके हैं। गर्मी का मौसम परवान चढ़ने से ग्रामीणों के सामने पानी की जरूरत भी बढ़ने लगी है फिर भी जिम्मेवार अधिकारी उदासीन रवैया दिखा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।ग्रामीण भगवती परिहार का कहना है कि पथरीली भूमि होने के कारण गांव में आसानी से पानी नहीं मिलता है और जो पानी के स्रोत हैं उन्हें ही सही नहीं कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button