कोंच

नदीगांव नहीं पहुंच रही रोडवेज की एक भी बस, इलाकाई लोगों में गुस्सा

कोंच(जालौन)। नदीगांव कस्बे के लोगों में इस समय नदीगांव तक एक भी रोडवेज बस नहीं आने से गुस्सा देखा जा रहा है।और इलाकाई लोगों को आवागमन जैसी मूलभूत सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि गोरखपुर जाने वाली जो रोडवेज बस नावली तक आ रही उसे नदीगांव तक बढ़ाया जाए। इसके लिए कस्बे के जागरूक लोगों ने क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य परिवहन व अन्य उच्चाधिकारियों से बातचीत भी की और लिखित रूप से मांगपत्र भी दिया।उक्त लोगों ने यह भी कहा कि नावली से गोरखपुर के लिए जो रोडवेज की बस चलाई जा रही है यदि उसे केवल 9 किलोमीटर और बढाकर नदीगांव से कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों को इसका अपेक्षित लाभ मिलेगा और सरकार के राजस्व में भी आशातीत वृद्धि होगी। मांगपत्र देने वालों में डॉ. शुभम मिश्रा, माताप्रसाद जारोलिया, नंदलाल चैरसिया, अनिल कुमार खरे, प्रदीप सोनी, शिवम, संतोष बजाज, सूर्यप्रकाश शुक्ला, अंशू गुप्ता, अवनीश अग्रवाल, अनुज कुमार, नीलेश कुमार, पवन चैरसिया, अंकित गुबरेले, हरिओम चैरसिया आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button