कोंच

आकाश व गौरव बने बजरंग दल के जिला सह संयोजक

कोंच(जालौन)। विश्व हिन्दू परिषदध्बजरंग दल कानपुर प्रान्त की जिला कार्यालय उरई में आयोजित दो दिवसीय योजना बैठक में पधारे प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा कोंच नगर के निवासी व संगठन के अलग अलग पदों पर रहकर कई वर्षों से संगठन की सेवा कर रहे आकाश उदैनिया एवं गौरव सोनी को बजरंग दल का जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया।
जिला सह संयोजक नियुक्त होने पर विहिप व बजरंग दल से जुड़े सदस्य शिवम लखेरा, कृष पाठक, सोनू यादव, कपिल रिछारिया, आशुतोष रावत, महेंद्र सोनी, रामजी सोनी, प्रिंस अग्रवाल, अमित कुशवाहा, अभय यागिक, हर्ष राठौर, मनीष चैहान, बृजेन्द्र कुशवाहा, प्रांशु कुशवाहा, अमित प्रजापति, हर्ष विश्नोई, बलराज यागिक, रामू यादव, गोलू मिश्र, शिवम चैबे, मोनू खेमरिया आदि ने हर्ष जताते हुए आकाश व गौरव का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया और प्रांत के पदाधिकारियों का आभार जताया।उक्त दोनों ने कहा कि सदस्यों को साथ लेकर संगठन की गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button