0 विधायक मूलचंद्र ने किया पौधरोपण, सुंदरकांड व वन विहार में हुए शामिल
कोंच(जालौन)। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था भारत विकास परिषद ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र निरंजन ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुधारने का संदेश दिया। लोक कल्याणार्थ सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भी किया गया और वन विहार का भी आयोजन किया गया।
नगर के वीरेंद्र स्वरूप जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में भारत विकास परिषद द्वारा संस्था का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। इस कार्यक्रम में विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं नगरपालिका परिषद कोंच की अध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने वृक्षारोपण किया, तदोपरांत संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया और वन विहार का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष इं राजीव रेजा, सचिव शैलेंद्र ने आगंतुक अतिथियों का पट्टिका ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान प्रो वीरेंद्र सिंह, डॉ. एलआर श्रीवास्तव, विज्ञान सीरौठिया, सीताराम प्रजापति, शिव प्रसाद निरंजन बब्बू मास्टर, नरसिंह गहरवार, विजय रावत अमरेंद्र दुवे, प्रह्लाद सोनी, राजेंद्र निगम, दिनेश सोनी, वीरेंद्र बेहरे, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. दिनेश उदैनिया, चतुर्भुज चंदेरिया, अनिल कपूर स्वर्णकार, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, इंदिरा द्विवेदी, मीरा बेहरे, रजनी डेंगरे, मणि बेहरे, शिवम बेहरे, रामशंकर छानी, प्रदीप अग्रवाल, साक्षी, सुरेश कुमार गुप्ता बड़ा मील, मृगेंद्र सर्राफ, बलराम डेंगरे, संतोष अग्रवाल, त्रिभुवन पटेल, दर्श द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।