कालपी

कालपी नगर के रामबाग स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बड़ी दंडनीय

 

शिक्षकों का अनियमित रूप से विद्यालय में आना तथा विद्यालय आकर मोबाइल में व्यस्त रहना

जहां शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है

अमित गप्ता

कालपी जालौन सूबे की योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेहतर मुफ्त शिक्षा दिलाने का पुरजोर प्रयास कर रही है वहीं प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सरकार के नेक मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं
वहीं नगर कालपी के रामबाग स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बड़ी दयनीय
जहां बच्चों के भविष्य से जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है
शिक्षकों का अनियमित रूप से विद्यालय में आना तथा विद्यालय आकर मोबाइल में व्यस्त रहना बच्चों के मानसिक व शैक्षणिक विकास पर असर डाल रहा है
जिसकी भरपाई करना शायद अभिभावकों को भी महंगा पड़ सकता है
मौके पर पहुँची मीडिया टीम ने बच्चों से सीधे बात की तो बच्चों ने सभी शिक्षकों के अनुपस्थित होने के कारण घर जाने की बात कही
बच्चों की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद भी स्कूल में उपस्थित होते हैं सिर्फ 10 से 15 बच्चे
खानपान व पीने के पानी की व्यवस्था ठीक किन्तु शौचालय अस्त व्यस्त
कई बार इस विद्यालय में मिल चुकीं अनियमियताएँ राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हुई कोई कार्यवाही
उपखण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत भी चर्चाओं में
स्कूल प्राचार्य दो विद्यालयों का चार संभालने तथा शिक्षकों की कमी का देते हैं हवाला
आखिरकार इन सबके बीच अभिभावकों के सपने तथा बच्चों के बिगड़ते भविष्य का कौन होगा जिम्मेदार यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है
अब देखना यह होगा कि प्राचार्य व शिक्षक की कार्यशैली में सुधार होता है या फिर विद्यालय के चौकीदार व रसोईया के दम पर ही चलता रहेगा

Related Articles

Back to top button