पर्व को लेकर सीओ कोतवाल के नेतृत्व पुलिस जवानों का फुटमार्च
अमित गप्ता
कालपी जालौन शुक्रवार को नगर की दर्जन भर मस्जिदों में जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक अदा की गई। आगामी 10 जुलाई रविवार को मनाये जाने वाले पर्व ईद उल अजहा बकरीद की नमाज के वक्त का एलान किया गया।
नगर की विख्यात दरगाह खानकाह मुहम्मदिया की दरगाह एवं मस्जिद में मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने नमाज अदा कराईं। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा की नमाज खानकाही मस्जिद में सुवह पौने आठ वजे अदा की जायेगी।बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में नमाज अदा कराई गई। उन्होंने कहा कि शाही ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज अदा कराई जाएगी।बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने एलान किया कि बड़ी मस्जिद में सुवह पौने आठ नमाज पढाई जायेगी। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दावर रजा की इमामत में, मखदूमिया मस्जिद में इमाम मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। तहसील मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद जुनेदपुरा आदि के अलावा गुलौली गांव की मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज सम्पन्न होगी।
सीओ श्री राम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, थानेदारों तथा पुलिस के जवानों ने भ्रमण करके फुटमार्च किया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने बताया कि ईद उल अजहा पर्व पर शाही ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों के आसपास तथा सड़कों में सफाई की मुकम्मल व्यवस्था पालिका कर्मचारियों के द्वारा कराई जा रही है। इसी प्रकार सड़क पर कलाई डलवाई जाएगी। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत की अगुवाई में कर्मचारियों के द्वारा सफाई व्यवस्था कराई जा रही है।
फ़ोटो – सीओ, कोतवाल के साथ फुटमार्च करते पुलिस जवान