कालपी

स्कूल में आयोजितआयुष आपके द्वार शिविर में 173 रोगियों का इलाज हुआ

 

अमित गुप्ता

कालपी जालौन शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जगह जगह मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कालपी नगर के मुहल्ला रामचबूतरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कालपी के तत्वाधान में आयोजित शिविर में 173 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करके दवाईयां वितरित की गई।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में चिकित्साधिकारी डा पूर्णिमा चटर्जी ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा में जटिल से जटिल रोगों का इलाज है। उन्होंने बताया कि बुखार, डायरिया, गठिया, खाज, खुजली आदि बीमारियों के लिए तमाम प्रकार की दवाइयां उपचार के लिए उपलब्ध है। आयुष्मान दवा मानव शरीर में लाभदायक है। दवाओं के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। डॉ चटर्जी ने नागरिकों को बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है। मालूम हो कि गर्मी के मौसम में तमाम प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो रही है।
राजकीय.आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा औषधि वितरण की गई।शिविर में प्रमोद कुमार पांडेय भृत्य राज .आयु.चि.कालपी, दशरथ सचान द्वारा संहयोग किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे विधालय स्टांप के द्वारा सहयोग किया गया।

फ़ोटो- शिविर में इलाज करने में जुटी टीम

Related Articles

Back to top button